विराट के लिए चुनौती बनेगा साउथ अफ्रीका का स्पिनर, है हनुमान भक्‍त

विराट के लिए चुनौती बनेगा साउथ अफ्रीका का स्पिनर, है हनुमान भक्‍त

5 जनवरी से शुरू हो रहे केपटाउन टेस्ट में अफ्रीकी स्पिन का जिम्मा केशव महाराज के पास होगा. केशव लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका के लिए बड़े अस्त्र साबित हो सकते हैं.विराट के लिए चुनौती बनेगा साउथ अफ्रीका का स्पिनर, है हनुमान भक्‍त
 

केशव साउथ अफ्रीका के डरबन में पैदा हुए. 27 साल के इस खिलाड़ी के पिता आत्मानंद महाराज साउथ अफ्रीका के उस दौर में वहां घरेलू क्रिकेट खेलते रहे.
 

केशव ने अब तक 14 टेस्ट खेले हैं और 56 विकेट अपने नाम किए हैं.
 

26 दिसंबर 2017 को जिंबाब्वे के खिलाफ आखिरी टेस्ट में केशव ने 5 विकेट लेकर टीम इंडिया के खिलाफ 5 जनवरी को शुरू हो रही सीरीज में अपनी जगह पक्की कर ली है.
 

स्कूल के दिनों से फास्ट बॉलिंग करने वाले केशव ने एक दिन नेट्स पर स्पिन फेंकने की प्रैक्टिस की और फिर पिता के कहने पर हमेशा के लिए स्पिनर बनने की ठान ली.
 

केशव काफी धार्मिक हैं. उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम पर कई देवताओं की तस्‍वीरें शेयर की हैं.
 

स्कूल की टीम में खेलते हुए 16 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट और फिर अंडर-19 टीम का हिस्सा होते हुए केशव ने साउथ अफ्रीका की नेशनल टीम में जगह बनाई.
 

केशव की तस्‍वीरों से लगता है कि वे हनुमान भक्‍त हैं. कुछ दिन पहले एक फोटो के साथ उन्‍होंने कैप्‍शन शेयर किया था, “Jai Bhajrang Bali Hanuman” 🙏🙏🙏keshavmaharaj16/Instagram

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com