एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इस वक्त अपने हसबैंड और टीम इंडिया के क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के साथ केपटाउन में है। विराट साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट सीरिज में टीम इंडिया को लीड करेंगे और अनुष्का उन्हें चीयर करने साथ-साथ पहुंची है।
इस कपल ने न्यू ईयर के मौके पर केपटाउन से टूर की एक बहुत ही खूबसूरत फोटो शेयर की थी। इसके बाद हाल ही में ‘विरुष्का’ की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, जिसमें विराट पत्नी के साथ शॉपिंग करते दिख रहे थे।
अब विराट-अनुष्का की शॉपिंग करते हुए फोटो के बाद अक्षय कुमार के साथ लंच की तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं। विराट के फैन क्लब से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की गई इन तस्वीरों में अनुष्का, विराट, अक्षय के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं। अनुष्का और अक्षय का चेहरा तो फोटो में साफ पहचाना जा सकता है लेकिन विराट की तस्वीर साफ नहीं है।
बता दें कि अक्षय कुमार भी अपना नया साल सेलिब्रेट करने साउथ अफ्रीका पहुंचे थे। केपटाउन उनके पसंदीदा डेस्टिनेशन में से एक है। सोशल मीडिया पर विराट-अनुष्का की सेल वाली शॉपिंग का मजाक भी उड़ाया गया। ट्रोलर्स ने विराट को पत्नी का शॉपिंग बैग उठाने वाले से लेकर जोरू का गुलाम तक करार दे डाला।