आज Ragini MMS 2 का फाइनल टीजर रिलीज हो गया। टीजर से कयास लगाए जा रहे हैं कि ये अब तक की सबसे बोल्ड वेब सीरीज होगी। मेकर्स ने इस सीरीज को इतना बोल्ड बनाने की कोशिश की है जैसा दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा हो।
आज-कल की फिल्मों मे सेक्स सीन होना आम बात हो गई है। कभी स्क्रिप्ट के हिसाब से तो कभी दर्शकों को खींचने के लिए ऐसे सीन डाले जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे सीन के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
इनमें मर्डर का सेक्स सीन पहले नंबर पर आता है। ये सीन एक गाने के साथ फिल्माया गया था। मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी इस स्टीमी सेक्स सीन में नजर आए थे।
इन सीन्स ने कई एक्ट्रेसेस को पहचान दिलाई तो कई एक्ट्रेसेस की इमेज बदल दी। फिल्म दयावान में विनोद खन्ना और माधुरी पर फिल्माया गया सीन इतना बोल्ड था कि ये आज भी याद किया जाता है।
फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ में सेक्स सीन इमरान हाशमी और तनुश्री दत्ता पर फिल्माया गया था। फिल्म के इस गाने के साथ सीन भी काफी हिट हुआ था। इस फिल्म में एक बेहद बोल्ड सीन था। इस सीन की वजह से ही इसे बॉलीवुड की सबसे बोल्ड फिल्म माना जाता है।
फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ अपने आप में ही एक बोल्ड फिल्म है। लेकिन ये फिल्म अपने सेक्स सीन की वजह से काफी हिट हुई थी।
फिल्म ‘कुर्बान’ में सैफ अली खान और करीना कपूर का बोल्ड सीन नहीं भुलाया जा सकता है। इसके अलावा ‘एक पहेली लीला’ में सनी लियानी ने भी बोल्ड सीन दिए थे।
‘हेट स्टोरी 3’ में डेजी शाह और जरीन खान ने जबरदस्त बोल्ड सीन शूट किए थे। इस फिल्म को बोल्ड सीन के नाम पर ही जाना जाता है।