एजेंसी/ भारतीय फिल्म जगत के एक सर्वश्रेष्ठ और प्रतिष्ठित अभिनेता में शुमार अभिनेता अनुपम खेर जिन्होंने अनगिनत फिल्मों में अपने अभिनय से सभी को अपना दीवाना बनाया हुआ है. बता दे की अभिनेता अनुपम खेर जो की अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए भी जाने जाते रहे है. अनुपम खेर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष और भारत में नेशनल स्कूल आॅफ ड्रामा के पद पर भी कार्य कर चुके है है।
अब सुनने में आया है कि अनुपन खेर ने अपने शानदार एक्टिंग करियर में एक और मुकाम हासिल करते हुए हॉलीवुड फिल्म ‘द बिग सीक’ साइन की है जो उनकी 500 वीं फिल्म होगी। 61 साल के अनुपम इस फिल्म में हॉलीवुड अभिनेताओं होली हंटर, जोए कजान, रे रोमानो, कुमैल ननजियानी और अदील अख्तर सहित कई अन्य के साथ नजर आएंगे।
जुड अप्टोव के निर्माण में बनने वाली फिल्म की कहानी ननजियानी और गोरडॉन के अपने रिश्ते पर आधारित है जो पाकिस्तान में जन्मे पुरुष और अमेरिका में जन्मी महिला हैं। अनुपम, कुमैल ननजियानी के पिता की भूमिका अदा करेंगे। रोमानो और हंटर कजान के चरित्र के माता-पिता की भूमिका में होंगे।