आपने कई लोगों के गालों पर डिंपल पड़ते देखा होगा पर शायद आपको नहीं पता होगा कि कुछ लोगों के कमर पर डिंपल पड़ता है. जिन लोगों के कमर पर डिंपल पड़ता है, वे बहुत ही खास होते हैं.

तो फिर शीशे में देखिए, क्या आपकी बैक पर भी डिंपल पड़ते हैं, अगर हां तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है.
इन डिंपल्स को वीनस डिंपल भी कहा जाता है. इन डिंपल्स को रोम की सुंदरता की देवी वीनस से जोड़कर नाम दिया गया है.
वीनस डिंपल्स को अच्छे स्वास्थ्य और बेहतर सेक्स लाइफ का भी संकेत माना जाता है. पेल्विस एरिया में होने के कारण इसे अपोलो छिद्र भी कहते हैं.
ज्योतिष शास्त्र में वीनस यानी शुक्र को सौंदर्य और काम-इच्छा के लिए कारक ग्रह माना गया है. ऐसे डिंपल वाली महिलाओं को भाग्यशाली माना जाता है. कमर पर ऐसे डिंपल वाली महिलाएं बेहद खूबसूरत भी होती हैं.
जिन लोगों की कमर में वीनस डिंपल नहीं है, उनके लिए एक बुरी खबर है. अगर आपको लगता है कि एक्सरसाइज से दुबले होकर इसे पा सकते हैं, तो आपको मायूसी हाथ लगेगी. यह दो हड्डियों के बीच जोड़ों की स्थिति है, इसलिए व्यायाम से कितना भी वजन कम करके इसे पाया नहीं जा सकता.
सर्जरी से भी बैक पर डिंपल नहीं बनवाया जा सकता है. यानी इसे कुदरत की ही देन कहा जा सकता है.
ये डिंपल बताते हैं कि आप बहुत रोमांटिक हैं. जिन महिलाओं में ये डिंपल होते हैं, वे अपनी सेक्स लाइफ का भरपूर आनंद ले पाती हैं.
कमर पर डिंपल पड़ने का मतलब आप बहुत ज्यादा फिट भी हैं. ऐसी लड़कियां बहुत ही आकर्षक और खूबसूरत भी होती हैं.
अगर आप इसका वैज्ञानिक कारण जानना चाहते हैं तो बता दें कि किसी कारण से शरीर के किसी हिस्से पर कुछ दूर तक मांसपेशियां विकास नहीं कर पाती हैं. ऐसे में त्वचा में खिंचाव पैदा होने पर वह गड्ढे के रूप में दिखता है, इसे ही डिंपल कहते हैं.
ऐसी महिलाओं के चेहरे और शरीर की त्वचा कांतिमय होती है और इनका फिगर भी बहुत ही आकर्षक होता है.
इसकी शुभता महिला और पुरुष दोनों में समान मानी जाती है. ज्यादातर यह महिलाओं में होता है और उनमें भी दुर्लभ होता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal