गुजरात चुनाव में जीत हासिल करने के बाद राज्य में भाजपा की नई सरकार का मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह था. मुख्यमंत्री के तौर पर विजय रूपाणी ने दूसरी बार शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी पहुंचे थे. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की. हालांकि, बिहार के लिहाज से देखिए तो यह शपथ ग्रहण समारोह किसी अन्य वजह से चर्चा का विषय बन गया.
दरअसल, विजय रूपाणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गांधीनगर पहुंचे थे. कार्यक्रम में पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की. इसी क्रम में प्रधानमंत्री की मुलाकात उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से भी हुई. गौरतलब यह है कि, प्रधानमंत्री ने जहां सभी भाजपा के मुख्यमंत्रियों से हाथ मिलाकर शिष्टाचार मुलाकात की वहीं दूसरी तरफ सुशील मोदी से हाथ मिलाने के बाद उनसे कुछ बातचीत भी की जिसका मोदी ने हामी भर कर जवाब भी दिया.
बिहार के सियासी हलकों में इस बात को लेकर चर्चा होने लगी कि आखिर प्रधानमंत्री ने सुशील मोदी से शपथ ग्रहण समारोह के दौरान क्या बातचीत की जिसका मोदी ने हंसकर जवाब दिया? मगर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद पटना लौटे सुशील कुमार मोदी ने इस पूरे सस्पेंस पर से आखिरकार पर्दा हटा दिया.
ट्विटर के जरिए मोदी ने यह जानकारी दी कि प्रधानमंत्री ने मंच पर उनसे मिलने के बाद पूछा कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से मिली धमकी के बावजूद क्या सुशील मोदी के बेटे की शादी ठीक से हुई या नहीं? ट्विटर पर सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनसे सवाल किया ‘तेज प्रताप की धमकी के बावजूद शादी बढ़िया से हो गई ना?’.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal