घरेलू शेयर बाजार ने मंगलवार को न सिर्फ रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत की, बल्कि बंद भी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर हुआ. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार कल के रिकॉर्ड स्तर पर ही खुला, लेकिन शुरुआती कारोबार में रफ्तार सुस्त रही.
बुधवार को निफ्टी 4.60 अंक की गिरावट के साथ खुला. यह 10,526.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हालांकि सेंसेक्स में तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 40.47 अंकों की बढ़त के साथ 34,051.08 के स्तर पर खुला है.
घरेलू शेयर बाजार अपने कल के रिकॉर्ड स्तर पर बना हुआ है. बुधवार के शुरुआती कारोबार में दोनों सूचकांक रिकॉर्ड स्तर पर बने हुए हैं. निफ्टी जहां 10500 के पार कारोबार कर रहा है. वहीं, सेंसेक्स भी 34000 से ज्यादा के स्तर पर बना हुआ है.
शुरुआती कारोबार में फार्मा, टेलीकॉम और बैंकिंग शेयरों में तेजी नजर आ रही है. इस दौरान भारती एयरटेल, सनफार्मा और यस बैंक के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स पर रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयरों में कल से तेजी बनी हुई है.
इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार के रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत करने के बाद यह बंद भी रिकॉर्ड स्तर पर हुआ. मंगलवार को सेंसेक्स ने जहां 34 हजार का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड बनाया. वहीं, निफ्टी ने भी 10500 के पार बंद होकर नया रिकॉर्ड रचा.
मंगलवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स जहां 38.50 अंकों की बढ़त के साथ 10,531.50 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स भी 70.31 अंक की बढ़त के साथ 34,010.61 के स्तर पर बंद हुआ.