फैशन दिनों-दिन रूप बदलकर नए अंदाज़ में ढल रहा है। लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में फ्यूज़न का अपना अलग ही जलवा है। इसी खास अंदाज़ से सराबोर है फैशन फ्यूज़न का, यानी पारंपरिक भारतीय और वेस्टर्न वेयर का स्पेशल कॉम्बिनेशन। इस दीवाली दीजिए अपने लुक को फ्यूज़न का टच। स्कर्ट केसाथ पहना गया कुर्ता या साड़ी के साथ पहना गया कोट, अब फैशन के लिहाज़ से मिसफिट अटायर हरगिज़ नहीं है।
अगर आप पार्टियों, त्योहारों और शादियों में पारंपरिक परिधान पहनकर बोर हो गई हैं तो इस बार फ्यूज़न ज़रूर ट्राई करें। फ्यूज़न ड्रेस में ट्रडिशनल कपड़ों की अदा और नज़ाकत के साथ वेस्टर्न स्टाइल का ट्रेंडी लुक भी बरकरार रहता है। फेस्टिव सीज़न को देखते हुए आप इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में लहंगा सिलवा सकती हैं या साड़ी को मॉडर्न स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं। यह आपके लुक को बदलने के साथ ही आपको फैशन स्टाइलो भी बना देगा।
ट्रडिशनल को करें मॉडर्न
त्योहारों में हर कोई ट्रडिशनल ढंग से ही डे्रसअप होता है। पहली पसंद तो साड़ी या एथनिक सलवार-सूट्स ही होते हैं। ऐसे में थोड़ा अलग दिखना हो तो अपने एथनिक वेयर्स को कुछ मॉडर्न टच दें। लॉन्ग स्कर्ट के साथ हॉल्टर टॉप, हैरम पैंट के साथ स्लीवलेस शॉर्ट टॉप और टी शर्ट या शर्ट के साथ दुपट्टा या स्टोल कैरी करना स्टाइलिश माना जाने लगा है। यही नहीं, साड़ी जैसे परिधान को भी मॉडर्न और वेस्टर्न तरी$कों से डिज़ाइन किया जा रहा है। इसमें रेडीमेड साड़ी तथा साड़ी ड्रेस जैसे परिधान शामिल हैं। फुलकारी, मिरर वर्क, कश्मीरी या चिकन एंब्रॉयडरी के कुर्ते के साथ जींस या टाइट्स पहनें। इससे आपको वेस्टर्न स्टाइल और इंडियन डिज़ाइन, दोनों का लुक मिलेगा।
फ्यूज़न जंचेे सब पर
मेंस फैशन में भी इंडो-वेस्टर्न का आजकल बहुत चलन है। इंडो-वेस्टर्न कोट को पटियाला सलवार, ट्राउज़र, शेरवानी और धोती के साथ पहना जा सकता है। कलर्स, कट्स और डिज़्ााइंस के साथ नए प्रयोग करने से स्टाइल में क्रिएटिविटी आती है। एक ओर जहां वाइब्रेंट कलर्स आपको बिलकुल डिफरेंट लुक देंगे, वहीं हलके और गहरे रंगों के कॉम्बिनेशन वाले अटायर्स में भी आप सबसे हट कर नज़र आएंगे।
एक्सेसरीज़ भी हों खास
कपड़ों के साथ ही ज्यूलरी और फुटवेयर में भी फ्यूज़न लुक काफी पसंद किया जा रहा है। डैंगलर्स, वुडन बैंगल्स, ब्रेसलेट, बीड्स की पायजेब भी फ्यूज़न के तौर पर पहने जा रहे हैं। साथ ही जींस के साथ कोल्हापुरी चप्पल तथा साड़ी के साथ स्पोर्टी लुक वाले शूज़ भी आजकल फैशन का अहम हिस्सा बन चुके हैं।