देश में जितने भी राष्ट्रीय राजनीतिक दल हैं, उन सभी के पास कितना पैसा है आप भी इसे जानना चाहेंगे.
अब ये आकंड़े एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR ने जारी किए हैं. ये रिपोर्ट नेशनल पार्टियों द्वारा 2004-05 से 2015-16 के बीच डिक्लेयर किए गए ऐसट्स और लाइबिलिटिज पर आधारित है.
ADR के मुताबिक, देश में सबसे अमीर राष्ट्रीय पार्टी भाजपा है. 2015-16 के मुताबिक पार्टी के डिक्लेयर एसेसट्स की कीमत करीब 894 करोड़ है.
इन्हीं आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस के पास इस समयावधि में करीब 759 करोड़ के एसेट्स हैं. और ये लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.
ADR ने जो आकंड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक BSP तीसरे नंबर पर है और उसके कुल एसेट्स 559 करोड़ है.
चौथे नंबर पर CPM है. इसके बाद 438 करोड़ के एसेट्स हैं.
आंकड़ों में पांचवे नंबर पर TMC को बताया गया है. जिसके पास करीब 45 करोड़ के एसेट्स हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal