चेन्नै के एक कॉलेज में लेक्चरर 45 वर्षीय इंदिरा गांधी की जिंदगी में पुरुषोत्तमन के रूप में एक नई बहार आई, जिससे प्यार के बाद उन्होंने शादी कर ली। शादी के बाद इंदिरा के पति ने चेन्नै का घर बेच कोयंबटूर में बसने की बात की, जिस पर वह खुशी-खुशी राजी हो गईं। लेकिन इसके बाद उन्हें जिंदगी का सबसे बड़ा शॉक लगा, जब पति घर बेचकर मिले डेढ़ करोड़ के साथ गायब हो गया। यह किस्सा है बी पुरुषोत्तमन का, जिसने 8 महिलाओं से शादी कर उनके पैसे लेकर फरार हो गया।
महिलाओं को आकर्षित करने की कला में माहिर पुरुषोत्तमन ने अपनी एक अन्य ‘पत्नी’ कुमुदावली से कहा था कि कोर्ट में उसका एक सिविल केस चल रहा है। केस सुलझते ही उसे 17 करोड़ रुपये मिल जाएंगे। आरोपी के जाल में फंस चुकी महिला ने उस पर शक नहीं किया और उसके कहने पर अपना फार्मलैंड बेचकर 3 करोड़ उसे सौंप दिए।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पुरुषोत्तमन अपने ‘शिकार’ की तलाश कोयंबटूर में स्थित एक मैट्रिमोनियल एजेंसी के माध्यम से करता था। एजेंसी चलाने वाले मोहन और वनाजा कुमारी पुरुषोत्तमन से पैसे लेकर उन्हें अमीर और तलाकशुदा महिलाओं की जानकारी देते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ भी केस रजिस्टर कर लिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal