77वें गणतंत्र दिवस पर डिप्टी सीएम ने किया झंडोत्तोलन, विभागीय झांकियां बनीं आकर्षण का केंद्र

मुजफ्फरपुर जिले में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भव्य समारोह आयोजित किया गया। राज्य सरकार के उपमुख्यमंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी।

77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर जिले में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के उपमुख्यमंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी।

इस अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त, डीआईजी रेंज, जिलाधिकारी, एसएसपी सहित जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पुलिस विभाग समेत विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से आकर्षक झांकियां निकाली गईं, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं। झांकियों के माध्यम से सामाजिक संदेश देने का प्रयास किया गया।

झंडोत्तोलन के बाद उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने समारोह का निरीक्षण किया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। अपने अभिभाषण में उन्होंने कहा कि बिहार विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और इसमें मुजफ्फरपुर जिले की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि आज इस अवसर पर शामिल होकर उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस देश के लिए एक महान और गौरवपूर्ण दिन है। मुजफ्फरपुर केवल एक जिला नहीं बल्कि बलिदान और क्रांति की भूमि है। यह क्षेत्र कवियों, साहित्यकारों और महान विभूतियों की भूमि रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने हर क्षेत्र में कार्य किया है और न्याय के शासन को लागू कर यह साबित किया है कि विकास और कानून-व्यवस्था साथ-साथ चल सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि जिले में विकास कार्यों में तेजी लाई गई है, जिसका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा अपराध पर प्रभावी नियंत्रण किया गया है और अपराध पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है। समारोह के दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों की झांकियां निकाली गईं, जिसने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को और भी भव्य व यादगार बना दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com