7 खूंखार शेरों के सामने कूद गया ये शख्स, फिर सामने आया रुह कंपा देने वाला मंज़र....

7 खूंखार शेरों के सामने कूद गया ये शख्स, फिर सामने आया रुह कंपा देने वाला मंज़र….

नशा बहुत बुरी चींज है, क्योंकि नशे की हालत में कोई भी व्यक्ति अपनी सुझ बूझ खो बैठता है और कुछ भी कर गुजरता है। अक्सर देखा जाता है कि जो व्यक्ति नशा करता है वह दूसरों से ज्यादा कभी कभी खुद का नुकसान कर बैठता है। नशे की हालत में व्यक्ति पागलपन कि हद तक चला जाता है और कभी कभी उसका पागलपन खौफनाक मंजर में तबदिल हो जाता है। ऐसा ही एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला इंदौर से सामने आया है। जहां एक शख्स ने नशे की हालत में ऐसा कुछ कर दिया जो बेहद डरावना है।7 खूंखार शेरों के सामने कूद गया ये शख्स, फिर सामने आया रुह कंपा देने वाला मंज़र....नशे में पूरी तरह से धूत एक शख्स चिडियाघर के 7 शेरों के बाड़े में कूद गया। इसके बाद जो हुआ वो बेहद खतरनाक मंजर था। दरअसल, यह घटना इंदौर के एक चिड़ियाघर की है, जहां आज करीब दोपहर करीब एक बजे नशे में धुत एक युवक अचानक ही 7 शेरों के बाड़े में कूद गया। लेकिन, नशे में होने के कारण शायद वह कुछ देर तक समझ नहीं सका कि वह मौत के मुंह में कूद पड़ा है। वह बाड़े में मौजूद एक मचान पर बैठा गया। फिर वहीं बैठकर कुछ खाया और एक पटाखा भी फोड़ा।

इस  पटाखे के फटने चीड़ियाघर के सारे जानवर घबरा गए और सभी की नज़र अचानक शेरों के बाड़े में बैठे इस शख्स की ओर पड़ी। बाड़े में एक दो नहीं बल्कि सात शेर मौजूद थे। लेकिन, चौकाने वाली बात ये है कि किसी भी शेर ने इस शख्स पर हमला नहीं किया। दरअसल, पटाखे की आवाज से शेर भी काफी डर गए थे और उन्होंने इस शख्स पर हमला नहीं किया। घटना की जानकारी मिलते ही चीड़ियाघर के कर्मचारी वहां पहुंच गए और सभी 7 शेरों को पिंजरे में बंद कर दिया। जिसके बाद इस शख्स को सही सलामत बाहर  निकाला जा सका।7 खूंखार शेरों के सामने कूद गया ये शख्स, फिर सामने आया रुह कंपा देने वाला मंज़र....

यह घटना इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय (चिड़ियाघर) की है। ये बात भी सामने आई है कि बाडे में कूदने से पहले इस शख्स ने शराब पी रखी थी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खुब शेयर किया जा रहा है। लोगों के मुताबिक यह युवक मानसिक रुप से बिमार है। इस घटना की पूरी तस्वीर जू के कैंटिन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई जिसका वीडियो कुछ ही देर में सामने आ गया। गौरतलब है कि कुछ साल पहले ही दिल्ली में एक ऐसा ही शख्स शेरों के बाड़े में कूद गया था, जिसे बचाया नहीं जा सका।

 देखिए वीडियो –

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com