अमृतसर के एक इंजीनियर जसवंत सिंह गिल ने दावा किया है कि यदि थाईलैंड सरकार इजाजत दे तो वह वहां गुफा में फंसे 12 खिलाडिय़ों और कोच को सुरक्षित बाहर निकाल सकते हैं। थाईलैंड की दुर्गम गुफा में 23 जून से फंसे फुटबॉल टीम के 12 खिलाडिय़ों व कोच को निकालने की तमाम कोशिशें निरर्थक साबित हुई हैं। पूरा विश्व इनकी सलामती के लिए दुआएं कर रहा है। गुफा में पानी होने की वजह से रेस्क्यू टीम असहाय है। अंदर फंसे खिलाड़ी किस हाल में हैं, इसके अभी तक सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं।
इंजीनियर जसवंत सिंह वही शख्स हैं जिन्होंने 1989 में अदम्य साहस का परिचय देते हुए बंगाल के रानीगंज में कोयले की खान में फंसे 65 मजदूरों को जीवित बाहर निकाला था। इस अनुभवी इंजीनियर ने कहा कि उन्होंने रानीगंज में कैप्सूल तकनीक के जरिए मजदूरों को निकाला था, लेकिन थाईलैंड में फंसे खिलाडिय़ों को निकालने में यह तकनीक कारगर नहीं होगी। गुफा के जिस हिस्से में खिलाड़ी फंसे हैं, वहां तक पहुंचने में पानी के भीतर से होकर जाना पड़ेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal