6300mAh बड़ी बैटरी वाला फोन लॉन्च वो भी सिर्फ 7,699 रुपये में, चेक करें सभी फीचर्स

Realme ने पिछले महीने C73 5G नाम से लगभग 10 हजार रुपये की प्राइस रेंज में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसके बाद अब कंपनी ने भारत में अपना एक और नया बजट फोन लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने नया डिवाइस 8 हजार रुपये से कम में पेश किया है। कंपनी ने इसे Realme C71 के नाम से पेश किया है, जिसमें 6.67-इंच की HD+ 120Hz LCD डिस्प्ले देखने को मिल रही है। साथ ही डिवाइस में आपको Unisoc T7250 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 6GB तक रैम के साथ शानदार ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। चलिए इस डिवाइस के फीचर्स पर एक नजर डालते हैं…

Realme C71 के फीचर्स
Realme के इस नए डिवाइस में Android 15 पर बेस्ड realme UI 6.0 देखने को मिलता है। डिवाइस में 6.67-इंच की HD+ 120Hz LCD डिस्प्ले दी गई है। कैमरा की बात करें तो फोन में 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। धूल और छींटों से बचाव के लिए डिवाइस में IP54 रेटिंग दी गई है। फोन में खास पल्स लाइट डिजाइन दिया गया है जो 9 कलर और 5 ग्लोइंग मोड्स को सपोर्ट करता है। ये लाइट्स कॉल, मैसेज और चार्जिंग स्टेटस के टाइम खास इफेक्ट देता है।

6300mAh की बड़ी बैटरी
इतना ही नहीं कंपनी ने कहना है कि डिवाइस में आपको आर्मरशेल प्रोटेक्शन दिया गया है और यह मिलिट्री-ग्रेड ड्रॉप और कम्प्रेशन टेस्ट के साथ आता है, जिसमें 1.8-मीटर ड्रॉप और 33 किलोग्राम का प्रेशर टेस्ट किया गया है। इसके अलावा यह डिवाइस 6300mAh की बड़ी बैटरी भी ऑफर कर रहा है और इसमें आपको 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल रहा है। इस सस्ते डिवाइस में 6W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

Realme C71 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात करें तो realme C71 के 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत सिर्फ 7,699 रुपये है। जबकि 6 GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,699 रुपये है जिसे आप 700 रुपये के बैंक डिस्काउंट ऑफर के बाद सिर्फ 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन को आप फ्लिपकार्ट, realme.com और सभी प्रमुख स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com