63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट होगी जारी, किस तारीख की जाएगी घोषणा?

63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट होगी जारी, किस तारीख की जाएगी घोषणा?

63वें सालाना ग्रैमी अवॉर्ड्स का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। अवॉर्ड के नॉमिनेशंस की घोषणा 24 नवंबर को की जाएगी। ये नामांकन भारतीय समय के अनुसार रात 9 बजकर 30 मिनट पर किया जाएगा। एक घंटे के लाइवस्ट्रीम के माध्यम से ये घोषणा की जाएगी।

चेयर और अंतरिम रिकॉर्डिंग अकादमी के अध्यक्ष / सीईओ हार्वे मेसन जूनियर नॉमिनेशंस को पढ़ेंगे। साथ ही देश भर के दूरदराज के स्थानों से पिछले ग्रैमी विजेताओं, उम्मीदवारों के साथ भी जुड़ेंगे।
बता दें कि बीते साल 62वें ग्रैमी पुरस्कारों का आयोजन 27 जनवरी को लॉस एंजिलिस के स्टेपल्स सेंटर में हुआ था। इस अवॉर्ड शो में मिशेल ओबामा, लेडी गागा और बिली इलिश का जलवा रहा। सबसे ज्यादा 8 कैटेगरी में नामांकित लिजो को ट्रुथ हर्ट्स के लिए बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेन्स का अवॉर्ड मिला था। 62वें ग्रैमी अवॉर्ड्स को अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर अलीका किज ने होस्ट किया था।
बता दें कि संगीत जगत के सबसे प्रतिष्ठित और विश्व प्रसिद्ध अवॉर्ड यानी ग्रैमी अवार्ड संगीत में उत्कृष्ट उपलब्धियों को पहचानने के लिए रिकॉर्डिंग एकेडमी द्वारा हर साल दिए जाते हैं। ग्रैमी अवार्ड को मूल रूप से ग्रामोफोन अवॉर्ड कहा जाता है। ‘द ग्रैमी’ सबसे बड़े वार्षिक संगीत पुरस्कार समारोह में से एक है। ये अवार्ड्स बिग थ्री के रूप में आयोजित होते हैं, Big Three यानी दुनिया में आयोजित होने वाले तीन सबसे बड़े वार्षिक संगीत पुरस्कार समारोह। जिनमें अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स, ग्रैमी अवार्ड और बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स शामिल हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com