स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने आज अपनी iQOO5 सीरीज के दो स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन iQOO5 और iQOO5 Pro हैं। लॉन्चिंग के साथ ही दोनों स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग चीन में शुरू हो गई है, जबकि इस फोन की बिक्री 24 अगस्त से शुरू होगी। iQ005 स्मार्टफोन Star Trace और Hao Ying कलर ऑप्शन में आएगा, जबकि iQ005 Pro स्मार्टफोन Track Version और Legendary एडिशन में आएगा। फोन में हाई रिफ्रेश्ड रेट डिस्प्ले, टॉप नॉच कैमरा मिलेगा। साथ ही यह फोन 120W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा।
कीमत और उपलब्धता
iQOO5
- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज – 3,998 Yuan (43,129 रुपए)
- 12GB रैम + 128GB स्टोरेज – 4,298 Yuan (46,349 रुपए)
- 12GB रैम + 256GB स्टोरेज – 4,598 Yuan (49,568 रुपए)
iQOO5 Pro
- 8GB रैम + 256GB स्टोरेज – 4,998 Yuan (53,911 रुपए)
- 12GB रैम + 256GB स्टोरेज – 5,498 Yuan (59,302 रुपए)
डिस्प्ले
iQOO5 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली एमोलेड डिस्पले के साथ आएंगे। जिसका डिस्प्ले साइज 6.56 इंच होगा। iQOO5 स्मार्टफोन का डिस्प्ले फ्लैट होगा. वही iQOO5 Pro का कर्व्ड डिस्पले होगा। दोनों फोन पंचहोल डिजाइन सपोर्ट, 1,300nits ब्राइटनेस, 100 प्रतिशत कलर gamut, HDR10+ के साथ आएगा। फोन में इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा।
कैमरा
कैमरा क्वॉलिटी की बात करें, तो iQOO5 और iQOO5 Pro में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जबकि बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा iQOO5 Pro में दो अन्य के तौर पर 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 13MP Periscope टेलीफोटो लेंस मिलेगा। iQOO5 स्मार्टफोन डिजिटल जूम सपोर्ट करेगा, जबकि iQOO5 Pro 5x ऑप्टिकल जूम, 60x हाइब्रिड जूम और 8k वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा।
बैटरी
यह दोनों स्मार्टफोन Snapdragon 865 से लैस होंगे। iQOO5 सीरीज एंड्राइड 10 OS आधारित iQOO UI पर काम करता है। पावरबैकअप के लिए iQOO5 में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वही iQOO5 Pro 4000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। अगर फोन के डायमेंशन की बात करें, तो iQOO5 की थिकनेस 8.32mm और वजन 197 ग्राम होगा।