5,000mAh बैटरी वाला HTC Desire 20+ स्मार्टफोन लॉन्च हुआ , जाने कीमत

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC ने लंबे समय के बाद अपना नया हैंडसेट HTC Desire 20+ ताइवान में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले के साथ Snapdragon 720G प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस को कुल पांच कैमरे का सपोर्ट मिला है। आपको बता दें कि कंपनी ने इसस पहले HTC Wildfire E2 को ग्लोबल बाजार में उतारा था।     

HTC Desire 20+ की स्पेसिफिकेशन

HTC Desire 20+ स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 720G प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 

कैमरा

कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए HTC Desire 20+ में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 5MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस और चौथा 5MP का डेप्थ सेंसर है। साथ ही इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

बैटरी और कनेक्टिविटी

HTC Desire 20+ स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इस अलावा इस डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। 

HTC Desire 20+ की कीमत

कंपनी ने HTC Desire 20+ स्मार्टफोन की कीमत 8,490 TWD (करीब 21,700 रुपये) रखी है। इस स्मार्टफोन को Dawn Orange और Twilight Black कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस फोन को कब तक भारत में पेश किया जाएगा। 

HTC Wildfire E2 

बता दें कि कंपनी ने अगस्त में HTC Wildfire E2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। फीचर की बात करें तो HTC Wildfire E2 में 6.2 इंच का आईपीएस एलसीडी एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 x 1560 पिक्सल है। पॉलिकार्बोनेट बॉडी से बने इस स्मार्टफोन का वजन 173.5 ग्राम और साइज 154 x 75.9 x 8.59mm है। यह स्मार्टफोन Helio P22 चिपसेट पर काम करता है और इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके एक्सपेंड किया जा सकता है। एंट्री लेवल सेगमेंट के इस स्मार्टफोन को एंड्राइड 10 ओएस पर पेश किया गया है। 

HTC Wildfire E2 में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16MP का है। जबकि 2MP का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए यूजर्स फोन में दिए गए 8MP के फ्रंट कैमरा का उपयोग कर सकते हैं। कैमरा फीचर्स के तौर पर इसमें ऑटोफोकस, ब्यूटी मोड और फेस डिटेक्शन दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 20 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com