5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y19, जानें क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

पिछले काफी दिनों से चर्चा है कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo जल्द ही नया स्मार्टफोन Vivo S5 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस बीच कंपनी ने Y सीरीज के तहत Y19 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन को थाईलैंड और वियतनाम में लॉन्च किया है और इसकी शुरुआती कीमत VND 4,990,000 यानि लगभग Rs 15,300 है। यह स्मार्टफोन Magnetic Black और Spring White कलर वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Vivo Y19 अभी केवल थाइलैंड और वियतनाम में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन आज से 10 नवंबर तक प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा, इसके बाद 11 नवंबर से फोन की सेल शुरू होगी। वियतनाम में इसकी कीमत VND 4,990,000 यानि लगभग Rs 15,300 है। जबकि थाइलैंड में इसे 6,999 Thai Baht यानि करीब Rs 16,500 की कीमत में उपलब्ध होगा।

Vivo Y19 के फीचर्स और स्पे​सिफिकेशन्स

Vivo Y19 में 1080 x 2340 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.53 इंच का FHD + Halo डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Octa-core Mediatek’s Helio P65 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का सुपर क्लोज अप लेंस दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में एआई फेस ब्यूटी मोड के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जिसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा उपलब्ध है। Android 9.0 ओएस पर आधारित इस फोन में सिक्योरिटी के लिए रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com