5,000mAh की बैटरी और 5 कैमरे समेत लॉन्च हुआ OPPO K7x 5G

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने K-सीरीज के नए डिवाइस OPPO K7x 5G को चीन में लॉन्च कर दिया है। OPPO K7x 5G स्मार्टफोन में कुल पांच कैमरे दिए गए हैं। साथ ही इस हैंडसेट को एचडी डिस्प्ले और मिड रेंज के प्रोसेसर का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।     

OPPO K7x 5G की कीमत 

OPPO K7x स्मार्टफोन की कीमत 1,399 RMB (करीब 15,600 रुपये) है। इस कीमत में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इस फोन को Blue Shadow और ब्लैक Mirror कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फिलहाल, इस डिवाइस की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

OPPO K7x 5G की स्पेसिफिकेशन 

OPPO K7x 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2,400 X 1,080 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। इस इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह हैंडसेट एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है। 

फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने OPPO K7x 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का सेंसर मौजूद है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

OPPO K7x 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस डिवाइस में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन का वजन 194 ग्राम है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com