500-1000 के बंद नोट मिले तो लगेगा दस हजार का जुर्माना
March 2, 2017
Main Slide, बड़ीखबर, राष्ट्रीय
केंद्र सरकार ने रद्दी हो चुके 500 और 1000 के पुराने नोटों को लेकर बनाए गए कानून की अधिसूचना जारी कर दी है। जिसमें 10 या उससे ज्यादा रद्दी हो चुके नोट पाए जाने पर न्यूनतम 10 हजार रूपये का अर्थदंड लगाया जाएगा।
शराबबंदी को लेकर बिहार सरकार के बजट में हो सकती है बात!
फाइनेंसियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक कानून के चलन में आने के बाद किसी भी व्यक्ति के पास निजी दौर पर 10 से ज्यादा पुराने नोट, और 25 से ज्यादा पढ़ाई शोध के लिए रखे गए पुराने नोट होने पर जुर्माना लगेगा।
मायावती फिर बोलीं, सत्ता में आई तो यूपी के होंगे चार टुकड़े
ऐसा करने पर भी लगेगा जुर्माना
कानून लागू होने के बाद से पुराने नोटों पर सरकार और आरबीआई की जिम्मेदारी खत्म हो गई है। सरकार ने आरबीआई के सेंट्रल बोर्ड की सलाह पर नोटबंदी लागू थी, जिससे की वित्तीय प्रणाली से नकली नोट और कालेधन को खत्म किया जा सके।
कानून 31 दिसंबर 2016 के बाद से पुराने नोट रखने, किसी और को देने या प्राप्त करने पर प्रतिबंध लगाता है। अगर पुराने नोट पाए जाते हैं प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट की अदालत अर्थदंड लगाएगी।
500-1000 अधिसूचना अर्थदंड जुर्माना नोटबंदी विधेयक 2017 बंद नोट 2017-03-02