बेली सेलर्स नाम की एक युवती को उसके पिता की मौत के 5 साल बाद भी बर्थडे गिफ्ट्स आ रहे हैं. पिछले पांच सालों से सेलर्स को उनके बर्थडे पर फूलों का एक सुंदर गुलदस्ता और बर्थडे कार्ड आता है. इस साल भी उनके 21वें बर्थडे पर गिफ्ट्स और कार्ड आए. बेली ने बताया, ‘जब मैंने यह कार्ड खोला, तो मैंने उन्हें विशेष रूप से मेरे साथ महसूस किया. इससे मुझे खुशी महसूस होती है.’
बता दें कि बेली सेलर्स के पिता माइकल सेलर्स की कैंसर के कारण मृत्यु हो गई थी. उन्होंने ट्वीट कर बताया था, “जब में 16 साल की थीं तो पिता की कैंसर से मृत्यु हो गई थी. उन्होंने मरने से पहले मेरे हर बर्थडे के लिए गिफ्ट ऑर्डर किए थे जो हर साल मुझे मिलते हैं. उन्होंने लिखा कि ये मेरे पिता का आखिरी गिफ्ट है. मैं पिता का बहुत याद करती हूं.
पिता ने कार्ड में क्या लिखा?
बेली ने ट्विटर पर पिता के द्वारा दिए गिफ्ट्स की फोटो पोस्ट की. साथ ही उन्होंने पिता द्वारा भेजा गया लेटर भी पोस्ट किया. पिता ने लेटर में लिखा, ‘बेली ये मेरा आखिरी लव लेटर है. मैं नहीं चाहता हूं कि तुम आंसू बहाओ क्योंकि तुम्हें पता है मैं अच्छी जगह पर हूं. तुम मेरे जीवन का अनमोल रत्न हो. तुम्हारा 21वां जन्मदिन है. मैं चाहता हूं कि तुम अपनी मां की इज्जत करो और खुश रहो.
https://twitter.com/SellersBailey/status/934143458637500417
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal