5 सितंबर से Jio GigaFiber व्यवसायिक तौर पर उपलब्ध, कीमत 700 रुपये से शुरू होगी

Reliance AGM 2019 Live Updates: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 42वीं सालाना आम बैठक शुरू हो गई है। Jio Broadband सेवा व्यवसायिक तौर पर 5 सितंबर को लॉन्च होगी, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जियो फॉर एवर प्लान चुनने वाले वाले ग्राहकों 4के टीवी और 4के सेटटॉप बॉक्स मुफ्त मिलेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन Mukesh Ambani ने आम बैठक के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की हैं। रिलायंस की आम बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी।
 

 

Reliance AGM 2019 Live Updates

  • जियो फॉर एवर प्लान चुनने वाले वाले ग्राहकों 4के टीवी और 4के सेटटॉप बॉक्स मुफ्त मिलेगा
  • Tencent, Gameloft, Microsoft और अन्य कंपनियों की गेम होंगी Jio GigaFiber Set Top Box पर उपलब्ध
  • 5 सितंबर को कीमतों का पूरा ब्योरा मिलेगा
  • जियो सेटअप बॉक्स 4K गेमप्ले को करेगा सपोर्ट 
  • जियो गीगाफाइबर प्लान की कीमत 700 रुपये से शुरू होकर 10,000 रुपये प्रतिमाह तक होगी
  • जियो गीगाफाइबर प्लान 100 एमबी प्रति सेकेंड से शुरू होकर 1 जीबी प्रति सेकेंड तक जाएंगे
  • Jio Set Top Box गेमिंग कंट्रोल को करेगा सपोर्ट
Photo Credit: YouTube/ The Flame of Truth
  • सेट-टॉप बॉक्स हेडसेट के जरिए मिक्स्ड रिएलिटी (MR) को करेगा सपोर्ट, इसके जरिए आप खुद के 3डी होलोग्राम को क्रिएट कर सकेंगे
  • जियो ब्रॉडबैंड सेवा व्यवसायिक तौर पर 5 सितंबर को होगा लॉन्च
  • जियो वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल, लाइव गेमिंग सुविधा, मिक्स्ड रियालिटी डिवाइस टेसरेक्ट द्वारा बनाया गया
  • होम ब्रॉडबैंड के अंतर्गत मल्टी-पार्टी वीडियो कॉन्फ्रिंसिंग, वॉयस एनेबल वर्चुअल असिस्टेंट, इंटरेक्टिव गेमिंग, होम सिक्योरिटी और स्मार्ट होम सॉल्यूशन की सुविधा मिलेगी
  • अल्ट्रा हाई-डेफिनेशन एंटरटेंमेंट मिलेगा
  • होम ब्रॉडबैंड के अंतर्गत यूज़र को 1GBPS की तेज ब्रॉडबैंड स्पीड मिलेगी
  • रिलायंस जियो की इंटरनेट ऑफ थिंग्स सेवा व्यवसायिक तौर पर 1 जनवरी 2020 से उपलब्ध होगी
  • पिछले एक साल में ट्रायल सेवाएं करीब 5 लाख घरों में उपलब्ध रही है
  • 1600 शहरों से जियो गीगाफाइबर के लिए 15 मिलियन रजिस्ट्रेशन मिले हैं
  • इंटरनेट ऑफ थिंग्स, होम ब्रॉडबैंड सर्विस, इंटरप्राइज़ ब्रॉडबैंड सर्विस, ब्रॉडबैंड फॉर स्मॉल और मीडियम सर्विसेज को व्यवसायिक तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा
  • इस वित्तीय वर्ष में ही इन सर्विसेज से मुनाफा कमाने की उम्मीद है
  •   रिलायंस जियो ने 340 मिलियन यूजर के आकंड़े को पार कर लिया है
  •   रिलायंस जियो से 10 मिलियन ग्राहक हर महीने जुड़ रहे हैं
  •  भारत में जियो दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, साथ ही दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है
  • मुकेश अंबानी ने कहा कि 5 सितंबर को जियो को तीन साल पूरे हो जाएंगे
  • जियो ने भारत को डेटा शाइनिंग ब्राइट बना दिया है

Jio GigaFiber व्यवसायिक लॉन्च

5 सितंबर को जियो को तीन साल पूरे हो जाएंगे और इसी दिन से जियो गीगाफाइबर सेवा मिलनी शुरू होगी जियो गीगाफाइबर प्लान की कीमत 700 रुपये से शुरू होकर 10,000 रुपये प्रतिमाह तक होगी, केवल इतना ही नहीं, जियो फॉर एवर प्लान चुनने वाले वाले ग्राहकों 4के टीवी और 4के सेटटॉप बॉक्स मुफ्त मिलेगा।

Jio Phone 3 Launch (उम्मीद)

जियो फोन 3 से संबंधित फिलहाल अभी अधिक जानकारी नहीं है तो ऐसे में उम्मीद है कि रिलायंस आज आम बैठक के दौरान अपने नए फीचर फोन से पर्दा उठा सकती है। रिलायंस जियो ने 2017 में आम बैठक के दौरान अपने पहले जियो फोन को लॉन्च किया था और फिर पिछले साल आम बैठक के दौरान Jio Phone 2 को उतारा गया था तो ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आज आम बैठक में जियो फोन 3 की घोषणा की जा सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com