अब Whatsapp पर कोर्ट कहेगी मुल्जिम हाज़िर हों
Apple ने लॉन्च किया नया Mac Pro, कीमत 2,49,000 रुपये से है शुरू…
यह स्टडी 5 पोपुलर मोबाइल पेमेंट सिस्टम पेटीएम PayTM, फ्री चार्ज FreeCharge, भीम BHIM, ICICI बैक का iMobile और USSD सर्विस *99# को लेकर हुई है। संस्थान के प्रो. राहुल दे ने बताया कि इन सभी ऐप में सिक्योरिटी खामियां हैं। उन्होंने बताया कि इन ऐप में ऑटोमेटिक लॉग-आउट की सुविधा नहीं है जिसका फायदा कोई दूसरा व्यक्ति उठा सकता है।
यदि किसी तरह आपका फोन दूसरे के हाथ में चला जाता है तो वह ट्रांजेक्शन कर सकता है। हालांकि भीम और आईमोबाइल ऐप में सेशन आउट की सुविधा है। इसके अलावा पेटीएम और फ्रीचार्ज उबर जैसी थर्ड पार्टियों को यूजर्स के अकाउंट का डायरेक्ट एक्सेस देती हैं।