समारोह में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर आने वाले 25 वर्षों के लिए तैयार हो रहा है। ट्रैफिक हो या जल प्रबंधन, हर चुनौती का समाधान तय है। मेरा सपना था कि इंदौर देश के विकास मॉडल में सबसे ऊपर हो, और अब सपना साकार हो रहा है।
इंदौर में भाजपा की नगर निगम परिषद के 25 साल पूरे होने पर आभार उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें 85 वार्डों के पार्षद व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव वर्चुअली जुड़ेे। उन्होंने कहा कि इंदौर जो करता है, वह हमेशा हटकर करता है। इंदौर में नवाचारों ने विकास की रफ्तार को नया आयाम दिया है। कैबिनेट बैठक के दौरान इंदौर मेट्रोपॉलिटन एक्ट का प्रस्ताव पारित किया गया है, जो मालवा क्षेत्र के विकास को और गति देगा।
समारोह में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर आने वाले 25 वर्षों के लिए तैयार हो रहा है। ट्रैफिक हो या जल प्रबंधन, हर चुनौती का समाधान तय है। मेरा सपना था कि इंदौर देश के विकास मॉडल में सबसे ऊपर हो, और अब सपना साकार हो रहा है।
मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने कहा कि भाजपा का कार्यकाल पांच वर्षों का नहीं बल्कि वर्ष 2050 की दिशा तय करने वाला है। हम डिजिटल, ग्रीन और सोलर इंदौर की दिशा में ठोस बुनियादी कार्य कर रहे है। ‘नगर सरकार आपके द्वार’ अभियान के अंतर्गत हम हर वार्ड में प्रतिदिन नागरिकों से संवाद स्थापित कर समस्याओं का समाधान करेंगे।समारोह में भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, विधायक महेंद्र हार्डिया तथा क्षेत्रीय पार्षदों और बड़ी संख्या में नागरिकों की सहभागिता रही। समारोह में भाजपा पार्षदों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal