पाकिस्तानी मीडिया ने कहा, जाधव को फांसी दी तो देखने होंगे बुरे नतीजे
जाधव पर उन्होंने कहा कि वो भारत की खुफिया एजेंसी रॉ के लिए काम करता है। वो रिटायर नहीं हुआ है, उसे रॉ ज्वाइन कर रखी थी। भारत-पाक के रिश्तों में आई खटास के लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि एक पाकिस्तान कपटी नहीं है, जबकि भारत एक कपटी राष्ट्र है। दोनों देशों में बिगड़े हालातों के लिए भारत के पीएम समेत रक्षा मंत्री और अन्य बड़े नेता जिम्मेदार हैं।
उत्तर कोरिया मुद्दे पर ट्रंप ने चीन को दी चेतावनी
बता दें कि कुलभूषण भारतीय नौ सेना से एक रिटायर अफसर हैं। लेकिन पाकिस्तान ने उन्हें जासूस समझकर पिछले साल मार्च में गिरफ्तार कर लिया था। तभी से उन्हें जेल में रखा गया है और एक वीडियो के आधार पर उन्हें सजा दी गई है। भारत ने कुलभूषण को फांसी की सजा दिए जाने पर कड़ा विरोध जताया है। भारत की ओर से कहा गया कि अगर कुलभूषण को फांसी दी गई तो ये एक हत्या होगी।