शुक्रवार को बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में जहां नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दों पर प्रमुख रूप से चर्चा होगी वहीं पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी बैठक में विचार मंथन किया जायेगा। एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कर रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह बैठक में प्रदेश अध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया, जबकि बैठक का औपचारिक शुभारंभ शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जायेगा।
शनिवार को भी बैठक सुबह 9 बजे से शुरू होगी तथा शाम 4 बजे मोदी का समापन भाषण होगा। पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक में आर्थिक और राजनीतिक प्रस्ताव रखे जायेंगे तो वहीं आम बजट को लेकर भी सदस्यों से रायशुमारी की जायेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal