नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 47,012 हजार नमूनों का परीक्षण करने के बाद यह खुलासा हुआ है कि देश में बिक रहीं 1,500 से अधिक दवाओं की गुणवत्ता निर्धारित मानक के अनुरूप नहीं पाई गई. इनमें से 13 दवाएं तो नकली पाई गई हैं.
आ गई ट्रेन में खाने की नई लिस्ट, नहीं देना पड़ेगा मनमाना पैसा
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने नकली और घटिया क्वॉलिटी वाली दवाओं की बढ़ती समस्या को देखते हुए ड्रग सर्वे का काम नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बायलॉजिकल्स (NIB), नोएडा को सौंपा था.इसके लिए सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित खुदरा दुकानों और सरकारी स्रोतों से नमूने लिए गए थे.नमूनों की जांच देशभर के 28 केंद्रों पर की गई थी. इस कार्य के लिए 1800 से ज्यादा अधिकारियों को लगाया गया था.
बड़ी खबर: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सुनकर झूम पड़ेगे आप
आपको बता दें कि दवाओं के स्टैटिस्टिकल डिजाइन में नेशनल लिस्ट ऑफ एसेंशियल मेडिसिन (NLEM) 2011 के 15 विभिन्न चिकित्सीय श्रेणी से संबंधित 224 मॉलेक्यूल्स को शामिल किया गया था.करीब 47,954 दवाओं के नमूने देशभर से इकट्ठा किए गए थे.नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बायलॉजिकल्स ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal