नई दिल्ली। केटीएम ने ड्यूक के नए वर्जन को मिलान के मोटर शो में दुनिया के सामने पेश किया। इस अपडेटेड केटीएम 390 ड्यूक में कई बदलाव किए गए हैं। इसको पहले से ज्यादा बड़े इंजन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इस बाइक को 2017 में लॉन्च कर दिया जाएगा।
2017 केटीएम 390 ड्यूक को नया डिजाइन दिया गया है। साथ ही अब इसकी स्टाइलिंग सुपर ड्यूक से प्रेरित है। बाइक में नया इलेक्ट्रॉनिक पैकेज, नया फ्रेम, डब्ल्यू सस्पेंशन और अपडेटेड इंजन लगाया गया है।
बाइक में बड़ा 320 एमएम फ्रंट डिस्क और Brembo द्वारा तैयार ByBre कैलिपर लगाया गया है। बाइक का इंजन 44 बीएचपी का पावर देगा।