HMD ग्लोबल अब नोकिया का एंट्री लेवल फोन Nokia 2 लाने की तैयारी में है।
इस फोन को लेकर कई लीक्स सामने आ रही हैं। कई लीक्स में कहा गया है कि नोकिया 2 की कीमत सिर्फ $99 यानी करीब 6,436 रुपये होगी। नोकिया के इस फोन की टक्कर शाओमी के रेडमी 4, रेडमी 4ए और मोटो सी प्लस से होगी।

इस फोन को अमेरिका में एक रिटेलर ने अपनी दुकान में लिस्ट भी किया है। इससे फोन की लिस्टिंग WinFuture पर हुई थी। लिस्टिंग के मुताबिक नोकिया 2 में 4000mAh की बैटरी होगी जो कि फोन की सबसे बड़ी खासियत भी होगी। साथ भी फोन डुअल सिम सपोर्ट होगा और यह ब्लैक एंड व्हाइट कलर वेरियंट में बाजार में आएगा।

इस फोन को अमेरिका में एक रिटेलर ने अपनी दुकान में लिस्ट भी किया है। इससे फोन की लिस्टिंग WinFuture पर हुई थी। लिस्टिंग के मुताबिक नोकिया 2 में 4000mAh की बैटरी होगी जो कि फोन की सबसे बड़ी खासियत भी होगी। साथ भी फोन डुअल सिम सपोर्ट होगा और यह ब्लैक एंड व्हाइट कलर वेरियंट में बाजार में आएगा।
कुछ अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो यह फोन स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, और 8 जीबी व 16 जीबी स्टोरेज में आएगा। इस फोन नोकिया लुमिया 620 जैसा ही होगा। हालांकररि कंपनी ने इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal