‘बाहुबली 2’ ने साल 2017 में फिल्मों के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे, लेकिन अब लगता है कि 2018 रजनीकांत के नाम रहने वाला है। रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ रही है और सभी फिल्मों को कड़ी टक्कर देने के मूड में है।

दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत की इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स करीब 16 करोड़ रुपए में बेचे जा रहे हैं। जबकि ‘बाहुबली 2’ के केरल डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स सिर्फ 10.5 करोड़ रुपए में बेचे गए थे। इस लिहाज से ‘2.0’ ने अभी से रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं।
निर्देशक शंकर की फिल्म ‘2.0’ सिनेमाघरों में 14 अप्रैल को रिलीज होगी। इससे पहले रजनीकांत ने भी खुलासा किया था कि अप्रैल के महीने में फिल्म रिलीज हो सकती है। दरअसल, 14 अप्रैल को तमिल न्यू ईयर है, ऐसे में फिल्म को छुट्टियों का भी फायदा मिलेगा।
इस फिल्म को लगभग 400 करोड़ के बजट में बनाया गया है, जिस वजह से ट्रेड इससे बहुत अच्छी कमाई की उम्मीद कर रहे हैं। माना जा रहा है कि जिस तरह से साल 2017 में ‘बाहुबली-2’ ने धमाल मचाया था, ठीक उसी तरह इस साल फिल्म ‘2.0’ भी वैसा ही धमाका करेगी।
फिल्म में अक्षय कुमार और रजनीकांत के अलावा एमी जैक्सन भी लीड रोल अदा कर रही हैं। ये फिल्म दुनिया भर में 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज होनी है। ऑस्कर अवॉर्ड विजेता ए.आर.रहमान ने फिल्म का संगीत दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal