4जी की जंग में बीएसएनएल को भोपाली बटुए का सहारा

images-7बीएसएनएल के मेले में ब्राडबैंड एवं सिम के साथ बिक रहे बटुए व नमकीन युवाओं को लुभाने दिया जा रहा कॅरियर गाइडेंस भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 4जी की जंग से मुकाबले के लिए मार्केटिंग का नया फंडा अपनाया है। शनिवार से शुरू हुए दो दिनी संतृप्ति मेले में ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और मोबाइल सिम के साथ भोपाली बटुए, बैतूल का गुड़ और सागर का प्रसिद्ध गुजराती नमकीन भी बेचा जा रहा है।राजधानी के बिट्टन मार्केट में आयोजित मेले में अपनी योजनाओं के प्रचार और ग्राहकों को आकर्षित करने बीएसएनएल ने पहली बार यह प्रयोग किया है। चीफ जनरल मैनेजर जीसी पांडेय एवं सीनियर जनरल मैनेजर डॉ. महेश शुक्ला ने बताया कि यहां बीएसएनएल अपने नए प्लान की जानकारियां दे रहा है। मेले में प्रदेश के सभी जिलों के स्टॉल भी लगाए गए हैं। इसमें जिलों की टेलीफोन संबंधी शिकायतों का निराकरण एवं नए कनेक्शन के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। मेला का उद्घाटन दूरसंचार महिला केन्द्रीय संगठन (टीडब्ल्यूसीओ) की राष्ट्रीय अध्यक्ष तृप्ति श्रीवास्तव एवं मप्र अध्यक्ष अर्चना पांडेय ने किया। अर्चना पांडेय ने बताया कि मेले के सभी स्टॉल पर डिजीटल इंडिया के तहत कैशलेस भुगतान की सुविधा रखी गई है।प्रदेशभर के स्टॉलः मेले में भोपाल के स्टॉल पर युवा पीढ़ी को आकर्षित करने कॅरियर संबंधी जानकारियां भी दी जा रही हैं। मेले में हैंडमेड चॉकलेट, सागर का गुजराती नमकीन, बैतूल के जंगलों से लाई गईं जड़ी-बूटियां, गुड़, निमाड़ के स्टॉल पर गराड़ू, रायसेन जिले में पैदा होने वाला बासमती चावल एवं इंदौर के स्टॉल पर फेशनेबल ज्वेलरी बिक रही है।

ग्राहकों को लुभा रही सभी कंपनियां

कड़ी स्पर्धा के चलते दूरसंचार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने नए-नए प्लान ला रही हैं। बीएसएनएल ने जहां 49 रुपए में लैंडलाइन कनेक्शन एवं 149 रुपए में अनलिमिटेड कालिंग का ऐलान किया है, वहीं जियो ने अपने ग्राहकों को मार्च तक फ्री वायस कॉलिंग और इंटरनेट सुविधा दे दी है। आइडिया ने दो जीबी का डॉटा तीन महीने तक फ्री दिया है। उधर, डोकोमो ने 92 से लेकर 147 रुपए के ऑफर पर 2 जीबी डॉटा देने का ऐलान किया है। एयरटेल ने अपने 149 रुपए के प्लान पर उसी नेटवर्क पर अनलिमिटेड बातचीत की सुविधा दी है। मार्केट में रिलायंस जियो के आने के पहले जहां दो टेरा बाइट का ट्रेफिक था वह अब बढ़कर हर दिन 16 हजार टेरा बाइट तक पहुंच गया है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com