
एनएसडीएल डाटा के मुताबिक, फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (एफपीआई) ने पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में सेंकेंडरी मार्केट में 1048 करोड़ रुपए निवेश किए हैं। इस दौरान उनका ग्रॉस पर्चेज 12966 करोड़ और ग्रॉस सेल्स 11,917.93 करोड़ रुपए रहा।
रुपये में 3 माह का उच्च स्तर
एग्जिट पोल के अनुमानों से रुपये में जोरदार तेजी और डॉलर के मुकाबले रुपया 3 महीने के हाई 64.12 के स्तर पर पहुंच गया।
कमजोर वैश्विक संकेतों से सोना हुआ फीका
कमजोर वैश्विक संकेतों तथा स्थानीय सराफा व्यापारियों द्वारा मांग में गिरावट आने से शुक्रवार को स्थानीय सराफा बाजार में सोने का भाव 155 रुपये गिरकर प्रति 10 ग्राम 29,510 रुपये रहा। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं द्वारा उठान घटने से चांदी की कीमत 480 रुपये की गिरावट के साथ प्रति किलोग्राम 37,800 रुपये रही।
व्यापारियों के मुताबिक, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा कर्ज की दरों में बढ़ोतरी के फैसले से सोने में निवेश के प्रति आकर्षण में कमी आई और रुझानों को नुकसान पहुंचा, जिससे वैश्विक संकेत कमजोर हुए। साथ ही रही-सही कसर स्थानीय सराफा व्यापारियों द्वारा कम मांग ने पूरी कर दी, जिससे सोने की कीमत में गिरावट आई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal