33600 के पार हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में दिखी 81 अंकों की मजबूती

33600 के पार हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में दिखी 81 अंकों की मजबूती

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के बाद आए एग्जिट पोल के अनुमानों से शेयर बाजार में शुक्रवार को अच्छी तेजी देखने को मिली। दिनभर के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 33600 के पार चला गया, वहीं एनएसई का निफ्टी भी 81 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ।33600 के पार हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में दिखी 81 अंकों की मजबूती
बीएसई का सेंसेक्स 216 अंक की तेजी के साथ 33,463 के स्तर पर बंद हुआ है। एनएसई का इंडेक्स निफ्टी 10,333 के स्तर पर बंद हुआ है।

एनएसडीएल डाटा के मुताबिक, फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (एफपीआई) ने पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में सेंकेंडरी मार्केट में 1048 करोड़ रुपए निवेश किए हैं। इस दौरान उनका ग्रॉस पर्चेज 12966 करोड़ और ग्रॉस सेल्स 11,917.93 करोड़ रुपए रहा।

रुपये में 3 माह का उच्च स्तर
एग्जिट पोल के अनुमानों से रुपये में जोरदार तेजी और डॉलर के मुकाबले रुपया 3 महीने के हाई 64.12 के स्तर पर पहुंच गया। 

कमजोर वैश्विक संकेतों से सोना हुआ फीका 
कमजोर वैश्विक संकेतों तथा स्थानीय सराफा व्यापारियों द्वारा मांग में गिरावट आने से शुक्रवार को स्थानीय सराफा बाजार में सोने का भाव 155 रुपये गिरकर प्रति 10 ग्राम 29,510 रुपये रहा। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं द्वारा उठान घटने से चांदी की कीमत 480 रुपये की गिरावट के साथ प्रति किलोग्राम 37,800 रुपये रही।

व्यापारियों के मुताबिक, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा कर्ज की दरों में बढ़ोतरी के फैसले से सोने में निवेश के प्रति आकर्षण में कमी आई और रुझानों को नुकसान पहुंचा, जिससे वैश्विक संकेत कमजोर हुए। साथ ही रही-सही कसर स्थानीय सराफा व्यापारियों द्वारा कम मांग ने पूरी कर दी, जिससे सोने की कीमत में गिरावट आई। 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com