भारत क्रिकेट टीम ने सीरीज का दूसरा वनडे मैच इंग्लैंड से 15 रन से जीत लिया। 382 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 50 ओवरों में 8 विकेट 366 पर रन ही बना पाई। इससे पहले युवराज और धोनी की शानदार इनिंग के दम पर भारत ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 381 रन बनाए और मेहमान टीम को जीत के लिए 382 रन का टारगेट दिया.
कैसे गिरे इंग्लैंड के विकेट…
– इंग्लैंड को पहला झटका 3.5 ओवर में एलेक्स हेल्स (14) के रूप में लगा। बुमराह की बॉल पर धोनी ने उनका कैच लिया।
– दूसरा विकेट जो रूट (54) का रहा। 20वें ओवर में फिफ्टी पूरी करने के बाद वे अश्विन की बॉल पर विराट के हाथों कैच आउट हो गए।
– रवींद्र जडेजा ने 26.1 ओवर में इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। उन्होंने जेसन रॉय (82) को बोल्ड कर दिया।
– अगले ही ओवर में अश्विन ने मेहमान टीम का चौथा विकेट ले लिया। उन्होंने बेन स्टोक्स (1) को बोल्ड कर दिया।
– अश्विन ने ही जोस बटलर (10) को आउट कर इंग्लैंड को पांचवा झटका दिया। धोनी ने उन्हें स्टंप कर दिया।
– छठा विकेट मोईन अली (55) का रहा। वे 43.3 ओवर में भुवनेश्वर कुमार की बॉल पर बोल्ड हो गए।
– सातवां विकेट क्रिस वोक्स (5) का रहा। उन्हें 44.2 ओवर में जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया।
इंग्लैंड के लिए लगी चार फिफ्टी
– इस मैच में इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय (82), जो रूट (54), मोईन अली (55) और कप्तान इयान मोर्गन ने फिफ्टी लगाई।
– जेसन रॉय 73 बॉल पर 82 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इनिंग में उन्होंने 9 चौके और 2 सिक्स भी लगाए।
– वहीं रूट 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपने 50 रन 53 बॉल पर पूरे किए थे। अपनी इनिंग में उन्होंने 8 चौके भी लगाए।
– मोईन अली 43 बॉल पर 55 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके भी लगाए।
-अब मैच में ऐसी स्थिति बन गई है की कप्तान ओइन मॉर्गन को अपने शतक के लिए चार रनों की दरकार है।
-48 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड के 349 रन बन चुके है।
-इंग्लैंड के कप्तान ओइन मॉर्गन ने भी 80 बोलो पर अपना शतक पूरा कर लिया है।
– इंग्लैंड के कप्तान ओइन मॉर्गन को भी भरातीय बॉलर जसप्रीत भूमरा ने 102 पर आउट कर दिया है। – अब मैच पूरी तरह से भारत की झोली में गिरता नजर आ रहे है.
-49 ओवर में इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 360 रन बना लिए है।
– इस तरह से भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हरा दिया है.
-इस तरह से इंग्लैंड की पूरी टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 366 रन बनाए व भारत की जीत हुई.