सैमसंग कम्पनी द्वारा पिछले साल अप्रेल में लांच किये गए C7 प्रो की कीमत एक बार फिर से घटा दी गई है. 27990 में लांच किये इस फोन की कीमत पहले भी 24900 कर दी गई थी जिसके बाद एक बार फिर से फोन की कीमत करीब 2500 रुपए तक घटाई गई है, अभी की नई कीमतें 22400 रुपए रखी गई है. 
गैलेक्सी C7 प्रो पिछले साल 2016 में आए गैलेक्सी C7 का अपग्रेटेड वर्जन है. इसका सबसे खास फीचर है स्लिम प्रीमियम मेटल डिज़ाइन. गैलेक्सी C7 गोल्ड और नेवी ब्लू दो वाइब्रेंट कलर्स में एवेलेबल है. गैलेक्सी C7 प्रो में 5.7 इंच सुपर एमोलेड का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 386 पीपीआई है. स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन क्वॉलकॉम 625 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दी गई है.
इस फोन की कुछ और खासियत पर नजर डाली जाए तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रेयर और फ्रंट कैमरा दिया गया है, साथ ही 3300 mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन में इंटरनल स्टोरेज वैसे तो 64 GB का दिया गया है लेकिन ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार इसे 256 GB तक बढ़ा सकते है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal