भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फुट ऊंची प्रतिमा का लखनऊ के लोकभवन में अनावरण करेंगे। आज अटल की 95वीं जयंती है। अटल लंबे समय तक लखनऊ से सांसद रहे और यहां के लोगों को उनसे खास लगाव रहा है।

25 फीट ऊंची अटल की प्रतिमा 10 दिसंबर को लखनऊ लाई गई थी। जिसके निर्माण के लिए राजकीय निर्माण निगम को कार्यदायी संस्था नियुक्त किया गया।
कांस्य से बनी इस प्रतिमा के निर्माण में 89.60 लाख रुपये की लागत आई है। मैसर्स आर्टिस्ट फाउंड्री जयपुर के प्रतिनिधि ने बताया कि मूर्ति को बनाने में करीब एक वर्ष का समय लगा।
प्रतिमा के अनावरण के लिए पीएम मोदी बुधवार अपराह्न तीन बजे विशेष विमान से लखनऊ पहुंचेंगे। मोदी एयरपोर्ट से सीधे लोक भवन जाएंगे।
प्रधानमंत्री लोक भवन में करीब 3.30 बजे अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
प्रतिमा का अनावरण व विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे। लोक भवन में लगभग आधे घंटे का कार्यक्रम होगा। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री लगभग सवा चार बजे दिल्ली लौट जाएंगे।