
अगर आप अपने स्मार्टफोन के स्लो स्पीकर से दुखी है, तो आज आपको घर बैठे अपने फोन के लिए बेहतरीन स्पीकर बनाने का तरीका बताते है। इसकी लागत में महज 25 रुपये लगेंगे,लेकिन यह बनेगा एकदम तोड़ू स्पीकर। चलिए बताते है तरीका:
2. अब इस शीट को थोड़े मोटे पाइप की तरह रोल कर लें।
3. इस रोल के साइज दोनों ही ग्लास में छेद करें और बनाएं गए पाइप को इसमें फिट कर दें।
4. अब शीट के रोल पर फोन को फिट करने के लिए एक कट करें। यह कट फोन की चौड़ाई जितना हो।
5. बस आपका स्पीकर हो गया तैयार। अब आप फोन को कट में फिक्स करके म्यूजिक बजाएं और देखें कि कितना आवाज में अंतर होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal