सुबह धुंध, दिनभर सर्दी, MP में जनजीवन प्रभावित,स्कूलों की छुट्टी

मध्यप्रदेश भीषण ठंड और घने कोहरे की दोहरी मार झेल रहा है। रविवार की सुबह से ही प्रदेश के बड़े हिस्से को कोहरे की मोटी चादर ने ढक लिया, जो सोमवार को और घनी हो गई। राजधानी भोपाल में इस सीजन का अब तक का सबसे घना कोहरा दर्ज किया गया, जहां दृश्यता 20 मीटर से भी कम रह गई।रविवार को दिनभर कोहरा छाया रहा, वहीं सोमवार सुबह भोपाल समेत कई जिलों में हालात और बिगड़ गए। सड़कें धुंध में गुम रहीं और सुबह की रफ्तार लगभग थम सी गई।

कोल्ड वेव का कहर, कई जिलों में अलर्ट
ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड अंचल में शीतलहर का प्रभाव सबसे ज्यादा नजर आ रहा है। ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर, उमरिया और राजगढ़ जैसे जिलों में कोल्ड वेव ने ठिठुरन बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक ऐसे ही हालात बने रहने की चेतावनी दी है। सोमवार सुबह भोपाल के साथ-साथ इंदौर, उज्जैन, देवास, सीहोर, रायसेन, विदिशा, सागर, दमोह, ग्वालियर, मुरैना, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली और कटनी समेत 30 से ज्यादा जिलों में कोहरा छाया रहा। दिन के समय राजगढ़, दतिया, छतरपुर और उमरिया में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।

ठंड का असर स्कूलों तक पहुंचा
तेज ठंड और घने कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। प्रदेश के 13 जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, भोपाल और धार में बच्चों को राहत देने के लिए स्कूलों की समय-सारिणी में बदलाव किया गया है। भोपाल जिले में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल अब सुबह 9:30 बजे के बाद संचालित होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह आदेश शासकीय, अशासकीय, CBSE, ICSE और अनुदान प्राप्त सभी स्कूलों पर लागू रहेगा।

10 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार और रविवार की रात प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। राजगढ़ और दतिया में पारा 5 डिग्री के आसपास रहा, जबकि पचमढ़ी में 6.4 और शिवपुरी में 7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पांच बड़े शहरों में ग्वालियर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री पहुंच गया। भोपाल में 10.8, इंदौर में 11.8, उज्जैन में 11.4 और जबलपुर में 11 डिग्री दर्ज किया गया।

कोहरे से ट्रैफिक और उड़ानों पर ब्रेक
घने कोहरे का असर रेल और हवाई यातायात पर भी साफ दिखाई दे रहा है। दिल्ली से आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिनमें मालवा, सचखंड और शताब्दी एक्सप्रेस शामिल हैं। भोपाल एयरपोर्ट पर भी कोहरे के कारण उड़ानों में करीब एक घंटे तक की देरी दर्ज की गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com