नई दिल्ली : आपको जानकर ताज्जूब होगा लेकिन हम जो बता रहे हैं वो असलियत के बिल्कुल नजदीक है। क्या आप यह मानें लेंगे कि नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जौंग उन चीन की सड़रों पर कबाब भी बेचता है।

ट्रंप के खिलाफ एप्पल और गूगल ने किया मोर्चा
कहने से आपको विश्वास नहीं होगा, लेकिन जब फोटो देखेंगे तो आपको मानना ही पड़ेगा। और यह फोटो, फोटोशॉप की देन नहीं ओरिजनल है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं किम जौंग उन के हमशक्ल की। किम जोंग उन का हमशक्केल होने के कारण ये कबाब बेचने वाला मांचू तुआन पूरे चीन में पॉप्युलर हो चुका है।
– ऊपर दिख रही फोटो में सबसे क्रूर तानाशाह है और दूसरा कबाब बनाने वाला।
– लेकिन, पहली नजर में इन दोनों के बीच फर्क करना काफी मुश्किल है।
– चीन शेनयांग शहर में कबाब की दुकान चलाने वाले इस शख्स का नाम मांचू तुआन है।
– मांचू हूबहू उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन के हमशक्ल नजर आते हैं।
– तकरीबन दो साल पहले तक मांचू को ही किम जोंग-उन के बारे में पता नहीं था।
– उन्हें यह बात एक कस्टूमर ने ही बताई। मांचू वैसे ही किम जोंग की तरह नजर आते थे। बाद में उन्होंने अपनी हेयर स्टाइल और पहनावा भी किम जोंग की तरह कर लिया।
पाकिस्तानी लड़के का ये कारनामा देखकर खुली रह जाएंगी आपकी आंखें
– यहां तक कि मांचू चीन के कई अखबार और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी मांचू सुर्खियों में आ गए।
– इसके बाद उनकी दुकान भी चल निकली। अब दुकान पर लोगों की भीड़ जमा रहती है।
– वहीं, स्थानीय लोगों के अलावा कई विदेशी भी मांचू के साथ सेल्फी लेने से नहीं चूकते।
– दुकान पर कस्टूमर के आने का यह आलम है कि अब उन्हें एक वर्कर भी रखना पड़ गया है।
– मांचू अब किम जोंग-उन की पूरी तरह से कॉपी करने लगे हैं। उन्होंने अपने चलने-फिरने और हंसने का अंदाज भी किम जोंग-उन की तरह कर लिया है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
