बंगाल की राजनीति को ध्यान में रखते हुए इस बार नेता जी सुभाष चन्द्र बोस सभी पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं. इस वर्ष 23 जनवरी को देशभर में नेता जी का 125 वां जन्मदिन मनाया जाएगा.
भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार इसे अधिक भव्य समारोह बनाना चाह रही है, इसलिए 23 जनवरी को बंगाल जाएंगे PM मोदी, सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल.
गौरतलब है कि 2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव भी प्रस्तावित हैं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस पश्चिम बंगाल में न सिर्फ एक क्रांतिकारी के तौर पर देखे जाते हैं बल्कि समाज में उनका गहरा प्रभाव है.
2019 लोकसभा चुनाव में मिली जबरदस्त कामयाबी से उत्साहित बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. इसी क्रम में माना जा रहा है कि पार्टी सुभाष चंद्र बोस के आम बंगाली मानस के मन में प्रभाव को भी भुनाना चाहती है.