दाग-धब्‍बे हटाने के लिये रात में सोने से पहले लगांए नींबू और गुलाबजल

अगर आप रात में सोने जा रही हैं तो, चेहरे पर नींबू का रस और गुलाब जल लगा कर सोइये और सुबहा चेहरा धो लीजिये। इससे आप को हफ्तेभर में ही रिजल्‍ट मिलेगा और चेहरा बेदाग बन जाएगा।

toner-05-1480934270

बेदाग और चमकदार त्‍वचा पाना हर लड़की का सपना होता है। चेहरे पर निकलने वाले मुंहासे और फुंसियां, मानों चेहरे की सुंदरता को हर लेते हैं।

यह भी पढ़ें- फेस पैक में गुलाब जल मिलाने से होते हैं ये जादुई फायदे

इसलिये अगर आप रात में सोने जा रही हैं तो, चेहरे पर नींबू का रस और गुलाब जल लगा कर सोइये और सुबहा चेहरा धो लीजिये। इससे आप को हफ्तेभर में ही रिजल्‍ट मिलेगा और चेहरा बेदाग बन जाएगा।

इस चीज़ की एक अच्‍छी बात है कि यह पूरी तरह से प्राकृतिक है और इसमें बिल्‍कुल भी कैमिकल नहीं है। तो आइये जानते हैं कि इसे बनाते कैसे हैं।

आपको किन चीजों की आवश्‍यकता पड़ेगी- 

1. नींबू का रसlemon-juice-22-1477120954-05-1480934383

2. रोज वॉटर
30-rose-water-05-1480934264

3. 1 चम्‍मचxspoon-05-1480919632-05-1480934518

4. कॉटन बॉल
xthedifferentwaystoapplyfoundation5-05-1480919636-05-1480934525

एक कटोरी में एक ही मात्रा में नींबू का रस और रोज वॉटर मिक्‍स कर लें। फिर इसे मिक्‍स कर के ठंडा होने के लिये फ्रिज में रख दें। 

फिर कॉटन बॉल का यूज कर के इस घोल को प्रभावित एरिया पर लगाएं। 

इस मिश्रण को चेहरे पर लगा कर रातभर के लिये छोड़ दें और फिर अगली सुबह धो लें। 

आप मानें चाहे नहीं लेकिन आपको इसका रिजल्‍ट एक ही हफ्ते में दिख जाएगा, आपके दाग धब्‍बे सब गायब हो जाएंगे।

नींबू में ब्‍लीचिंग एजेंट होता है। सलाह दी जाती है कि इसे रात में ही लगाएं और दिन में ना लगाएं। ऐसा इसलिये अगर नींबू के रस को दिन में लगा कर बाहर धूप में निकले तो, चेहरा और काला पड़ जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com