2019 में वर्ल्ड कप खेला जाना है और उसके लिए भारतीय टीम ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी.वर्ल्ड कप को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं कि कौन भारतीय टीम में होगा कौन नहीं होगा ? क्या युवाओं की ज्यादा मौका दिया जाएगा,या फिर जो मौजूदा खिलाडी हैं उन्ही में से खिलाडी चुने जाएंगे ? इन सबके बीच सहवाग ने धोनी को लेकर बेहद बड़ा बयान दिया है !
अभी चर्चा का दौर चल रहा है जिसमें धोनी को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं कि धोनी 2019 वर्ल्ड कप के लिए सही हैं या नहीं.जिस तरह का खेल श्रीलंका के खिलाफ धोनी ने दिखाया है उससे उनके आलोचकों की बोलती बंद हो गयी है और दूसरी तरफ अब सहवाग के इस बड़े बयान ने धोनी को और मजबूत कर दिया है.
सहवाग ने PTI को दिये विशेष साक्षत्कार में कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई भी खिलाड़ी फिलहाल धोनी की जगह ले सकता है.ऋषभ पंत अच्छे हैं लेकिन उन्हें धोनी की जगह लेने के लिए अभी और समय चाहिए. ऐसा विश्व कप के बाद ही हो सकता है. हमें धोनी के विकल्प के बारे में 2019 के बाद ही सोचना चाहिए.
जब दर्शक फेंक रहे थे बोतलें, तब धोनी मैदान पर ही लेने लगे नींद
पहले जब सहवाग टीम से बाहर हुए थे तो कहा गया था धोनी का इसमें बहुत बड़ा रोल था क्योंकि धोनी युवाओं को मौका देना चाहते थे.लेकिन इन सबके बाद भी सहवाग ने खुलकर धोनी के समर्थन में बयान देकर दिखा दिया है कि एक बड़े खिलाडी की सोच कैसी होनी चाहिए जो अच्छा हो उसके समर्थन में ही खड़ा रहना चाहिए.
आगे मीडिया से बात करते हुए सहवाग ने कहा कि प्रशंसकों यह दुआ करनी चाहिए कि धोनी फिट रहें, उन्हें इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि वह रन बना रहे हैं या नहीं.सहवाग ने कहा, ‘धोनी रन बना रहे हैं या नहीं हमें यह चिंता नहीं करनी चाहिए.हमें सिर्फ यह प्रार्थना करनी चाहिए की धोनी 2019 विश्व कप तक फिट रहें!
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal