ज्योतिषार्य संतोष खंडूरी के मुताबिक अगर साल 2018 की शुरूआत आप इन तरीकों के साथ करेंगे तो आपका पूरा साल शुभ होगा।
नए साल के पहली सुबह तांबे के लोटे में पानी भरें और उसमें थोड़ा सा केसर डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और ‘ओम महादेवाय नम:’ मंत्र का जाप 108 बार करें। ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि बढ़ेगी।
चांदी के लोटे में कच्चा दूध भरें और शक्कर, दही, घी, शहद मिलाएं। फिर इस पंचामृत शिवलिंग पर चढ़ाएं और ‘ओम रुद्राय नम:’ का जाप 108 बार करें। ऐसा करने से आर्थिक तंगी को दूर होगी।
गरीब व्यक्ति को सवा पांच किलो गेहूं दान करने पर पूरे साल मां अन्नपूर्णा की कृपा रहेगी। नंदी यानी किसी बैल को हरी घास खिलाए या किसी गाय को घास या रोटी खिलाएं।
उगते हुए सूर्य को ताबें के बर्तन में जल में गुड़ और सिंदूर मिलाकर अर्पित करने से आपकी नौकरी में कामयाबी मिलेगी।
घर की महिलाओं को घर की लक्ष्मी माना जाता है इसलिए साल के पहले दिन घर की महिलाओं को लाल रंग पहनना चाहिए. क्यूंकि लाल रंग समृद्धि को आकर्षित करता है।