नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल ने स्पॉट फिक्सिंग को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि साल 2015 के विश्वकप में भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए उन्हें स्पॉट फिक्सिंग का ऑफर मिला था। मौजूदा समय में उमर अकमल पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं हैं। पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे अकमल ने पाकिस्तानी मीडिया को इस घटना के बारे में बताया अकमल के मुताबिक मैच फिक्स करने वालों ने उन्हें 2 लाख डॉलर देने का ऑफर दिया था।
पाकिस्तान की समा टीवी से बातचीत के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बताया कि भारत के खिलाफ साल 2015 के विश्वकप में उन्हें 2 डॉट बॉल खेलने के लिए 2 लाख डॉलर देने की पेशकश की गई थी और मुझे उस मैच से बाहर बैठने के लिए भी कहा गया था। अकमल ने कहा मैने उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और उनसे कहा कि मुझे पाकिस्तान के लिए खेलना है।
आपको बता दें कि मौजूदा पाकिस्तानी कोच मिकी ऑर्थर से अकमल के संबंध अच्छे नहीं है अकमल ने कोच पर गाली गलौच करने आरोप लगाया था। जिसके बाद अचानक अकमल का फिक्सिंग पर बयान देना काफी चौंकाने वाली बात है। यहां सबसे बड़ी बात ये है कि अकमल ने पीसीबी या फिर आइसीसी को इस बात की जानकारी नहीं दी है जबकि मीडिया में सीधे तौर पर उन्होंने स्पॉट फिक्सिंग के ऑफर पर बयान दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal