2 दिन में मोटापे से पा जायेंगे झुटकारा, बस खाएं कच्चे पपीते का हलवा

बढ़ते वजन की वजह से अगर आपको भी लगने लगा है कि आपकी पर्सनालिटी खराब हो रही है। इतना ही नहीं अपने मोटापे को छुपाने के लिए अब आपने ढीले-ढाले कपड़े पहनना या अंग्रेजी दवाओं का सहारा लेना भी शुरू कर दिया है तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें।
 
2 दिन में मोटापे से पा जायेंगे झुटकारा, बस खाएं कच्चे पपीते का हलवापेट की चर्बी और वजन घटाने के लिए वैसे तो लोग कई उपाय करते रहते हैं लेकिन वजन घटाने के लिए कच्चे पपीता का ये उपाय बेहद कारगर है। इसके नियमित सेवन से आप कुछ ही दिनों में अपने मोटापे से निजात पा सकते हैं। 
 
कच्चे पपीते का हलवा बनाने का तरीका
कच्चे पपीते का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले पपीते के छोटे छोटे टुकड़े कांट लें। इसके बाद पपीते के इन टुकड़ों को एक बर्तन में आधा ग्लास पानी डालकर गैस पर उबलने के लिए रख दें। ध्यान रखें कि गैस की आंच एकदम हल्की रहे। करीब 20 से 25 मिनट तक इसे पकाने के बाद जब आपको लगे कि पपीता अच्छी तरह गल गया है तो उसे अच्छी तरह मैश कर लें। आप चाहे तो इसमें चीनी भी मिला सकते हैं। पपीते के इस हलवे को हफ्ते में करीब 3 से 4 बार खाएं। आपको खुद में फर्क महसूस होने लगेगा। 
वजन कम करने के लिए रोज भोजन के साथ कच्चे पपीता का सेवन करें। इसके लिए आप कच्चे पपीते को कदूकस कर के दही के साथ मिलाकर भी खा सकते हैं।अगर आप कच्चे पपीते को सलाद के तौर पर खाना चाहते हैं तो वो भी बहुत फायदेमंद है।

ध्यान दें
चर्बी चाहे पेट की हो या कमर के आस-पास के हिस्सों की जीवनशैली में सुधार किए बिना इसको कम करना संभव नहीं है। इससे निजात पाने के लिए आपको जंक फूड के साथ तेल मसालों से दूरी बनानी चाहिए। 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com