प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये ‘विशाल चुनौतियां’ वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा कि विशाल चुनौतियां वार्षिक सम्मेलन पिछले 15 साल से स्वास्थ्य और विकास की राह में आने वाली बड़ी चुनौतियों से निपटने के लिये अंतरराष्ट्रीय नवाचार सहयोग को बढ़ावा देता रहा है।
बयान में कहा गया है कि इस साल यह सम्मेलन 19 से 21 अक्तूबर के बीच डिजिटल माध्यम से आयोजित किया जाएगा, जिसमें नीति निर्माता और विज्ञान से जुड़े अग्रणी लोग हिस्सा लेंगे।
बयान के अनुसार, सम्मेलन में कोविड-19 समेत स्वास्थ्य संबंधी वैश्विक समस्याओं को हल करने के लिये वैज्ञानिक सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा की जाएगी।
इस सम्मेलन में 42 देशों के करीब 1,600 लोग हिस्सा लेंगे। बयान में बताया गया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में नेताओं की बातचीत, पैनल डिस्कशन को शामिल किया जाएगा।
यह कार्यक्रम बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, बायोटेक्नोलॉजी विभाग, विज्ञान और तकनीकी मंत्रालय, भारत सरकार, आईसीएमआर और नीति आयोग की ओर से मेजबान किया जाएगा।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
