इंडिया ए व दक्षिण अफ्रीका ए के बीच पहला चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच बेंगलुरू में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर से अपने बल्ले की ताकत दिखाई और विरोधी टीम के खिलाफ शतक ठोक दिया। पृथ्वी ने अपने ओपनिंग पार्टनर मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शानदार साझेदारी कर भारतीय टीम को बेहद मजबूत शुरुआत दी।
पृथ्वी लगातार इंडिया ए के लिए रन बना रहे हैं और भारतीय धरती पर दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ उनके रन बनाने का सिलसिला जारी रहा। उन्होंने प्रोटियाज के खिलाफ मैच के दूसरे दिन 196 गेंदों का सामना करते हुए 136 रन की बेहतरीन पारी खेली। अपनी पारी में पृथ्वी ने 20 चौके और एक छक्का जड़ा। उन्होंने अपने ओपनिंग पार्टनर मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 277 रनों की बेहतरीन साझेदारी की और टीम को मजबूत शुरुआत दी। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ए टीम की पारी 246 रन पर सिमट गई थी।