नोकिया के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD ग्लोबल नोकिया 8 को 16 अगस्त को लॉन्च करेगी. कंपनी ने इसके लिए प्रेस इनवाइट भी भेजना शुरु कर दिया है. हाल ही में नोकिया की चीनी वेसाइट पर अपकमिंग नोकिया 8 को स्पॉट किया गया था. इसके अलावा इसे् लेकर कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं. हाल ही में मशहूर टिपस्टर इवान ब्लास ने इसकी कथित तस्वीर ट्विटर पर साझा की थी.
टेक वेबसाइट द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक नोकिया का ये इवेंट लंदन में होगा. और ये स्मार्टफोन कार्ल जेसिस लेंस के कैमरा से लैस होगा. हाल ही में HMD ग्लोबल ने Zeiss के साथ साझेदारी की थी. जिसके बाद ये अटकलें तेज हो गई थी कि आने वाले नोकिया 8 में Zeiss लेंस का इस्तेमाल हो सकता है.
इससे पहले की लीक रिपोर्ट के मुताबिक नोकिया 8 क्वालकॉम के लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 835 के साथ आ सकता है. नोकिया 8 के दो वैरिएंट आने की उम्मीद है. 5.2 और 5.5 इंच स्क्रीन के साथ इसके दो वैरिएंट आ सकते हैं. इसमें 4 जीबी या 6 जीबी रैम होगी. स्टोरेज में इस फोन का सबसे बेस वैरिएंट 128 जीबी होगा वहीं अधिकतम 256 जीबी वैरिएंट के साथ आएगा. नए नोकिया 8 में 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है.
कीमत
नोकिया 8 की कीमत को लेकर लीक खबरों की मानें तो इसके 5.2 इंच वाले वैरिएंट की कीमत 4000 युआन (लगभग 37,000 रुपये) और 5.5 इंच वाले वैरिएंट की कीमत 4,500 युआन (लगभग 42,000 रुपये) हो सकती है