देश के 5 शहरों में पेट्रोल-डीजल की रेट प्रतिदिन तय होंगे। सूत्रों के मुताबिक राजस्थान के उदयपुर, पंजाब के चंडीगढ़ सहित देश के पांच शहरों में पेट्रोल-डीजल हर दिन अलग-अलग रेट पर मिलेगा। पेट्रोलियम मंत्रालय ने उदयपुर, चंडीगढ़, जमशेदपुर के अलावा पुडुचेरी और राजकोट को भी चुना है।
अंबानी ने दिया नया धमाका, लॉन्च किया ‘धन धना धन’ प्लान, फ़्री है ये सब…
वहीं, इस मुद्दे पर सरकार ने केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि तेल कंपनियों की इस नई व्यवस्था से उसका कोई लेना देना नहीं है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पत्रकारों से बताया कि सरकार का इस निर्णय से कोई वास्ता नहीं है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
सूत्रों ने बताया कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड आयल का जो रेट होगा, उसी रेट पर इन पांच शहरों के उपभोक्ताओं को भी पेट्रोल और डीजल मिलेगा। ऑयल कंपनियों का कहना है कि तेल के रेट सभी जगह बराबर हों और लोगों को एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में एक ही दर पर पेट्रोल मिले, इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। हालांकि फिलहाल इस नियम को ट्रायल बेस पर पांच शहरों में ही लागू किया जा रहा है। माना जा रहा है कि कवायद सफल रही तो तेल कंपनियां इसे पूरे देश में भी लागू कर सकती हैं।