वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो को 14 मई को लॉन्च किया जाएगा लेकिन फिलहाल दोनों फोन की कई लीक्स सामने आ चुकी हैं. वनप्लस ने खुद के टीजर में ही इस बात का एलान कर दिया है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा जो पॉप अप सेल्फी कैमरे के साथ आएगा.
लेकिन अब टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने रेंडर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जहां दोनों फोन का क्लियर लुक सामने दिख रहा है. इसमें दोनों फोन के रंग यानी की ब्लू और ग्रे शामिल है.
अग्रवाल ने तस्वीर को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया जहां से फोन का पिछला हिस्सा देखा जा सकता है. फोन का ट्रिपल कैमरा एक लाइन में दिख रहा है तो वहीं फ्रंट का ग्लास कर्व्ड एड्ज के साथ आता है. फोन का ब्लू कलर ह्यू डिजाइन है.
तो वहीं फोन का फ्रंट कैमरा एक पॉप अप कैमरा है. डिजाइन में टॉप पर हल्का ब्लैक है. लीक्स में ये भी कहा गया है कि फोन पीले वेरिएंट में भी आएगा.बता दें कि 14 मई को वनप्लस अपने लॉन्च इवेंट का आयोजन न्यूयॉर्क और बेंगलूरू और लंदन में कर रहा है.
दोनों वनप्लस 7 और 7 प्रो को इसी तारीख को लॉन्च किया जाएगा. एमेजन पहले ही फोन की रजिस्ट्रेशन की शुरूआत कर चुका है. इसका मतलब फोन सबसे पहले इस प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.
क्या हो सकते हैं स्पेक्स
फोन में पहले वेरिएंट में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है तो वहीं दूसरे वेरिएंट में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है. इसका मतलब ये हुआ कि 7 प्रो जो काफी महंगा होगा उसकी कीमत 50,000 रूपये से ऊपर हो सकती है
.फोन में 6.67 इंच का सुपर ऑप्टिक डिस्प्ले दिया जाएगा जो डुअल कर्व्ड एड्ज के साथ आएगा. डिस्प्ले में 90hz रिफ्रेश रेट होगा. वनप्लस 7 प्रो स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर पर काम करेगा जो 8 जीबी रैम के साथ आएगा.
फोन में तीन कैमरे दिए जाएंगे यानी की 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का अल्ट्र वाइड लेंस कैमरा. फोन की बैटरी 4000mAh होगी. वहीं वनप्लस 7 प्रो कंपनी का पहला फोन होगा जो 5G सपोर्ट करेगा.