14 दिसंबर के बाद कभी भी व्हाइट हाउस छोड़ सकते है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप : CNN की रिपोर्ट

अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव हार चुके हैं, लेकिन अब तक उन्होंने खुलकर हार स्वीकार नहीं की है. ट्रंप ने विभिन्न अदालतों में मुकदमे करके भी चुनाव नतीजों को पलटने की कोशिश की है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर किस तरह से ट्रंप की व्हाइट हाउस से विदाई होने वाली है. इसको लेकर अमेरिका में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. 

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के सहयोगी कयास लगा रहे हैं कि हो सकता है कि ट्रंप छुट्टियां मनाने के लिए निकलेंगे और फिर राष्ट्रपति भवन में कभी वापस नहीं आएंगे. फिलहाल ट्रंप की योजना क्रिसमस और नए साल के दौरान फ्लोरिडा के एक बीच पर जाकर रहने का है. 

ट्रंप की क्रिसमस ट्रिप की जानकारी रखने वाले कुछ लोगों का कहना है कि राष्ट्रपति के स्टाफ को जो निर्देश मिले हैं वह पाम बीच पर ठहरने तक के लिए ही हैं. इससे यह संकेत मिल रहे हैं कि ट्रंप छुट्टियां मनाने के बाद शायद कभी व्हाइट हाउस ना लौटें. 

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रंप आखिरी दिनों के लिए वॉशिंगटन आ सकते हैं, लेकिन इस बारे में भी चर्चाएं हुई हैं कि ट्रंप छुट्टियां मनाने के बाद फ्लोरिडा में ही रह जाएं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अभी कुछ भी आखिरी रूप से तय नहीं हुआ है.

एक तरफ ट्रंप ने बार-बार राष्ट्रपति चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं, दूसरी तरफ, उन्होंने इस बात के संकेत भी दिए हैं कि 4 साल बाद वे दोबारा चुनाव लड़ सकते हैं. बता दें कि अमेरिका में 14 दिसंबर को औपचारिक तौर से इलेक्टोरल कॉलेज जो बाइडन के राष्ट्रपति चुने जाने की पुष्टि करेगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com